कानपुर : अकादमिक व अनुसंधान सहयोग को समृद्ध करने के लिए अब आईआईटी कानपुर व विलियम मार्श राइस यूनिवर्सिटी (यूएसए) के विशेषज्ञ एक साथ काम करेंगे. राइस विवि के विशेषज्ञों ने सोमवार को आईआईटी कानपुर का दौरा किया और यहां संस्थान के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर (IIT Kanpur Director Prof. Abhay Karandikar) व अन्य प्रोेफेसरों की मौजूदगी में दोनों ही संस्थाओं के बीच करार संबंधी प्रक्रिया पूरी हुई.
आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के विशेषज्ञों ने कहा कि यह नया समझौता दो विश्वविद्यालयों को आपसी हित के क्षेत्रों में सहयोगी शिक्षण, प्रशिक्षण और अनुसंधान की दिशा में काम करने के लिए नए रास्ते प्रदान करता है. समझौते पर प्रो. अभय करंदीकर, निदेशक आईआईटी कानपुर और प्रो. रेजिनल्ड डेरोस, अध्यक्ष, राइस विश्वविद्यालय ने हस्ताक्षर किए. प्रो. एस. गणेश, उप निदेशक और प्रो. धीरेंद्र कट्टी, डीन ऑफ इंटरनेशनल रिलेशंस, आईआईटी कानपुर और प्रो. सेइची मात्सुदा, डीन ऑफ ग्रेजुएट और पोस्टडॉक्टोरल स्टडीज, प्रो. लुए नखलेह, जॉर्ज आर. ब्राउन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के डीन, और राइस विश्वविद्यालय से सामग्री विज्ञान और नैनो इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष प्रो. पुलिकेल अजयन भी उपस्थित थे.