उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एमएलसी चुनाव जीतने के बाद बोले अरुण पाठक, युवाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार दिलाना प्राथमिकता - Block Teacher and Graduate Election

कानपुर में शिक्षक एमएलसी चुनाव का परिणाम आ गया है. भाजपा प्रत्याशी अरुण पाठक लगातार तीसरी बार एमएलसी चुने गए. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की....

Etv Bharat
एमएलसी अरुण पाठक

By

Published : Feb 3, 2023, 10:39 PM IST

एमएलसी अरुण पाठक से ईटीवी भारत की खास बातचीत

कानपुर: शहर में वैसे तो खंड शिक्षक और स्नातक सीट की मतगणना गुरुवार दोपहर से ही शुरू हो गई थी, लोगों को उम्मीद भी थी कि सभी को उम्मीद थी कि देर रात परिणाम आ जाएंगे. लेकिन मतगणना का सिलसिला शुक्रवार सुबह तक चला. इसके बाद स्नातक सीट पर भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी अरुण पाठक को विजयी घोषित किया गए. करीब 53 हजार से अधिक वोटों से अरुण को जीत मिली और भाजपा ने खंड स्नातक सीट पर कानपुर से कमल खिला दिया. दूसरे नंबर पर सपा के उम्मीदवार डा.कमलेश यादव रहे, जिन्हें लगभग आठ से नौ हजार वोट मिल पाए.

स्नातक सीट से विजयी होने के बाद अरुण पाठक ने कहा कि शिक्षकों व स्नातकों की हर समस्या का समाधान वह कराएंगे. शहर में इस बात की भी चर्चा जोरों पर थी कि स्नातक सीट पर जो स्वरुप परिवार ने भाजपा को समर्थन दिया. वह अरुण पाठक की जीत में बेहद अहम रहा. क्योंकि एक दौर ऐसा भी था. जब 99 सालों तक इस सीट पर स्वरुप परिवार का कब्जा हुआ करता था. अरुण पाठक की जीत की घोषणा होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और सभी ने आईटीआई पांडु नगर में एक दूसरे का मुंह मीठा कराया.

भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रत्याशी अरुण पाठक लगातार तीसरी बार एमएलसी चुने गए हैं. एमएलसी चुने जाने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. अरुण पाठक ने बताया कि उनकी यह जीत उनके वोटरों की जीत है. वह एक शिक्षित समाज का निर्माण करेंगे और किसी को भी शिक्षा क्षेत्र से संबंधित कोई भी परेशानी हो, उसके लिए वह हमेशा खड़े रहेंगे.

उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता सभी को शिक्षा दिलाना और हायर एजुकेशन को बढ़ावा देना. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चला रहे हैं, उसको भी बढ़ावा दिया जाएगा. युवाओं के रोजगार शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए वह योगी सरकार और मोदी सरकार के साथ मिलकर कार्य करेंगे. पाठक ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की नीतियों के साथ कानपुर का भी विकास कराने के लिए कार्य किया जाएगा. इसके साथ ही कानपुर के पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि कानपुर को देश ही नहीं विदेश पटल पर भी एक अलग पहचान मिल सके.

वहीं इस दौरान अरूण पाठक ने ईवीएम के सवाल पर कहा कि इस बार चुनाव बैलेट पेपर से हुए हैं. वह लोग जो हताश होते हैं. वह इस तरीके के आरोप लगाया करते हैं. चुनाव चाहे ईवीएम से हो या बैलेट से हो हमेशा निष्पक्ष और स्वच्छ होता है और भारतीय जनता पार्टी हर चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करती है.

ये भी पढ़ेंःAllahabad High Court: बार एसोसिएशन के 150 वर्ष पूरे होने पर सीएम ने कहा, प्रयागराज न्याय की धरती

ABOUT THE AUTHOR

...view details