उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर : दोस्त की पत्नी से बढ़ी नजदीकी तो कर दी उसकी हत्या, जाने क्या है मामला - latest news

पुलिस ने इस संबंध में नामजद अभियुक्त दिलीप सिंह निवासी श्यामनगर थाना चकेरी को टाटमिल चौराहे से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे की राड भी बरामद की है.

दोस्त की पत्नी से बढ़ी नजदीकी तो कर दी उसकी हत्या
दोस्त की पत्नी से बढ़ी नजदीकी तो कर दी उसकी हत्या

By

Published : Jul 14, 2021, 10:58 PM IST

कानपुर : खुद की गैर मौजूदगी में किसी गैर मर्द का घर जाना और पत्नी से फोन पर बात करना पति को नागवार गुजरा. उधर, पति को अपने रास्ते का कांटा जान दोस्त ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या में प्रयुक्त राड भी बरामद कर लिया गया है. बीती नौ जुलाई को थाना चकेरी के चंदारी रेलवे स्टेशन रोड पर एक अज्ञात शव मिला था. इसकी पहचान दिलशाद अहमद निवासी नई बस्ती सुजातगंज थाना रेलबाजार के रूप में हुई थी.

पुलिस ने इस संबंध में नामजद अभियुक्त दिलीप सिंह निवासी श्यामनगर थाना चकेरी को टाटमिल चौराहे से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे की राड भी बरामद की है.

यह भी पढ़ें :नो एंट्री से गुजर रहे ट्रक ने दो को रौंदा, मौके पर ही मौत

बताया जाता है कि अभियुक्त दिलीप एक शातिर किस्म का व्यक्ति है. इसकी बड़े चौराहे पर कंट्रोल की दुकान है. वहीं दिलशाद राशन तोलने का काम करता था. यहां इन दोनों में दोस्ती हो गयी.

फिर अभियुक्त दिलीप का दिलशान के घर आना-जाना हो गया. दोनों लोग एक दूसरे के साथ बैठकर शराब भी पीते थे. दिलीप फोन पर दिलशाद की पत्नी से बात भी करने लगा. उसकी अनुपस्थिति में उसके घर भी उसका आना जाना हो गया.

यह बात दिलशाद और उसके परिजनों को पसंद नहीं थी. इसे लेकर 15 दिन पहले दिलशाद से अभियुक्त दिलीप का लड़ाई-झगड़ा भी हुआ था. आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया था. दिलीप ने दिलशाद को जान से मारने की धमकी भी दी थी. 08 जुलाई को दिलीप की दुकान पर दिलशाद गया. शाम को दिलीप दिलशाद को अपनी बाइक पर बैठाकर टाटमिल ठेके पर ले गया. वहां दोनों ने मिलकर शराब पी. उसके बाद दिलीप दिलशाद को लेकर चंदारी रेलवे स्टेशन की ओर ले गया. आरोप है कि वहां लोहे की राड से सिर पर कई वार कर दिलशाद की हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details