उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिवाली के बाद कानपुर में मानक से तीन गुना बढ़ा प्रदूषण, पिछले साल की तुलना में कम पटाखे जले

कानपुर में दिवाली के बाद मानक से तीन गुना तक बढ़ा प्रदूषण में बढ़ोतरी हुई है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार पटाखों के फोड़ने के बाद प्रदूषण बढ़ा है.

Etv Bharat
Air Quality Index

By

Published : Oct 25, 2022, 9:03 PM IST

कानपुर: शहर में पटाखा कारोबारियों को यह उम्मीद थी कि कानपुरवासी पिछले साल की अपेक्षा में इस बार जमकर पटाखे जलाएंगे. हालांकि, कानपुर के लोगों ने वायु प्रदूषण का भी ध्यान रखा और पिछले साल की तुलना में कम पटाखे जलाएं. लेकिन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसरों ने वायु गुणता सूचकांक (एयर क्वालिटी इंडेक्स) के जो आंकड़े तैयार कराएं उससे यह रिपोर्ट सामने आई है.

192 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूब रहा आंकड़ा:बता दें कि विभागीय मानक 60 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूब है. दीपावली के दिन यानी सोमवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 192 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूब दर्ज किया गया. जो कि मानक से तीन गुना अधिक थी. जबकि साल 2021 में यह आंकड़ा 400 के पार था. मानकों की बात करें तो शहर के स्वरूप नगर में पीएम 2.5 की मात्रा 285 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूब रही.

इसी तरह प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अमित मिश्रा ने बताया कि सबसे अधिक पटाखे रात में नौ बजे से 11 बजे तक जलाए गए. इसी बीच तेज हवा चली साथ ही साथ गाड़ियों की कम आवाजाही और कंस्ट्रक्शन वर्क न के बराबर होने से एयर क्वालिटी इंडेक्स की मात्रा भी नहीं बढ़ी. इस दौरान अक्टूबर में लगातार पांच दिनों तक बारिश ने भी एयर क्वालिटी के बैलेंस करने में मददगार साबित हुई.

जरीब चौकी के पास पटाखों का जबरदस्त गूंजा शोर:शहर के आवास विकास के आसपास कम और जरीब चौकी क्षेत्र में पटाखों की जबरदस्त शोर रही. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसरों ने जो शोर संबंधी आंकड़े तैयार कराए. उनसे यह हकीकत सामने आई. इन आंकड़ों को देखें.

शोर संबंधी आंकड़ों के मानक:

  • औद्योगिक क्षेत्रों के लिए: 70-75 डेसीबल
  • व्यावसायिक क्षेत्रों के लिए: 65-55 डेसीबल
  • शहरी क्षेत्रों के लिए: 45-55 डेसीबल
  • संवेदनशील क्षेत्रों के लिए: 40-50 डेसीबल

आवास विकास क्षेत्र की स्थिति

समय न्यूनतम अधिकतम मात्रा
शाम 6 से 7 बजे 46.1 77.9
शाम 7 से 8 बजे 45.2 82.2
रात 8 से 9 बजे 47.6 110.3
रात 9 से 10 बजे 45.7 118.7
रात 10 से 11 बजे 45 83.9
रात 11 से 12 बजे 41.6 80.3
जरीब चौकी क्षेत्र की स्थिति
समय न्यूनतम अधिकतम मात्रा
शाम छह से सात बजे 54.4 87.8
शाम सात से आठ बजे 55.8 85.2
रात आठ से नौ बजे 53.6 108.2
रात नौ से 10 बजे 52.4.7 91.2
रात 10 से 11 बजे 54.2 86.5
रात 11 से 12 बजे 50.4 81.7
नोट- मात्रा डेसीबल में मापी गई है.

ये भी पढ़ेंःअयोध्या राम मंदिर निर्माण की तस्वीरें आई सामने, आप भी देखें

ABOUT THE AUTHOR

...view details