उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांशीराम अस्पताल के स्टॉफ पर कोरोना संक्रमित मरीज के परिजनों ने लगाया चोरी का आरोप - कोविड-19 के नाम पर जमकर लूट-घसोंट

यूपी के कानपुर में स्थित कांशीराम अस्पताल के स्टॉफ पर कोरोना संक्रमित मरीज के परिजनों ने चोरी का आरोप लगाया है. दरअसल, बुधवार रात को एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई थी. इसके बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों ने शव देखने के बाद अस्पताल स्टॉफ पर जेवर और पैसे चोरी करने का आरोप लगाया.

कोरोना संक्रमित मरीज के परिजन.
कोरोना संक्रमित मरीज के परिजन.

By

Published : Sep 25, 2020, 3:52 PM IST

कानपुर: जिले के अस्पतालों में कोविड-19 के नाम पर जमकर लूट-घसोंट मची हुई है. शहर के कांशीराम अस्पताल में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां कोरोना संक्रमित मरीज के परिजनों ने उसकी मौत के बाद मरीज द्वारा पहने हुए जेवर गायब करने का आरोप अस्पताल स्टॉफ पर लगाया है. इतना ही नहीं परिजनों ने इसे लेकर जमकर हंगामा किया. परिजनों ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी है. वहीं पुलिस परिजनों की तहरीर पर मामले की जांच में जुट गई है.

शहर के कांशीराम अस्पताल में बुधवार रात एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई थी. इसके बाद अस्पताल पहुंचे उसके परिजनों ने अस्पताल के स्टॉफ पर महिला के जेवर और पैसे चोरी करने का आरोप लगाकर हंगामा किया. कानपुर देहात के डेरापुर निवासी शिव कान्त ने बताया कि उनकी मां कमलेश कुमारी का स्वास्थ्य कुछ दिनों से खराब चल रहा था, जिसके बाद उन्होंने डेरापुर सामुदायिक केंद्र में 8 सितम्बर को अपनी मां की कोरोना जांच करवाई थी. कोरोना रिपोर्ट में उनकी मां कोरोना संक्रमित पाई गईं. इसके बाद 10 सितंबर को उनकी मां को कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने बताया कि 16 सितंबर को उन्होंने अपनी मां से फोन पर बात की थी. फोन पर उनकी मां ने बताया था कि उनके कान, नाक के जेवर और सामान के साथ ही पैसे अस्पताल से चोरी हो गए हैं, जिसपर उन्होंने इसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधक से करने की बात कही थी.

शिव कान्त ने बताया कि 23 सितंबर की रात को उनके पास कांशीराम अस्पताल से फोन आया कि उनकी मां की मृत्यु हो गई है. इसके बाद जब वह गुरुवार को कांशीराम अस्पताल पहुंचे और जब उन्हें उनकी मां का शव दिखाया गया तो उनकी मां का सामान वहां मौजूद नहीं मिला. इसके बाद उनके परिजनों ने कांशीराम अस्पताल के स्टॉफ पर चोरी का आरोप लगाकर अस्पताल में हंगामा किया. हंगामे की सूचना पर पहुंची चकेरी पुलिस ने परिजनों को शांत कराया और कार्रवाई करने की बात कही. महिला के परिजनों ने चकेरी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. इसे लेकर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में अभी नहीं आया है, अगर ऐसा कोई मामला है तो उसकी जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details