उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कानपुर: अनुच्छेद 370 को हटाए जाने पर अधिवक्ताओं ने मनाया जश्न

By

Published : Aug 6, 2019, 12:30 AM IST

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कानपुर के बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया. बार एसोसिएशन के महामंत्री ने कहा केंद्र सरकार और संसद को इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं.

अधिवक्ताओं ने मनाया जश्न.

कानपुर: केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर पर बड़ा फैसला लेते हुए अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया है. अनुच्छेद 370 के समाप्त होने के बाद से पूरे देश में जश्न का माहौल है. कानपुर में भी बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की.

अधिवक्ताओं ने मनाया जश्न.

एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाया जश्न-

  • कानपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने की सराहना की.
  • अधिवक्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए एक-दूसरे को मिठाई भी खिलाई.
  • बार एसोसिएशन के महामंत्री कपिल दीप सचान ने बताया कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद अधिवक्ताओ में हर्ष है.
  • उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं की ओर से भारत सरकार और संसद को बहुत-बहुत धन्यवाद.
  • वहां के नागरिकों की सुविधा और सहूलियत को ध्यान में रखते हुए अनुच्छेद 370 को समाप्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details