उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सेना का मनोबल बढ़ाएगी कानपुर की पिनाका मिसाइल का एडवांस वर्जन

कानपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को अब एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ने पिनाका मिसाइल का एडवांस वर्जन तैयार किया है. तैयार नए वर्जन में इसकी मारक क्षमता कई गुना बढ़ गई है.

पिनाका मिसाइल का एडवांस वर्जन
पिनाका मिसाइल का एडवांस वर्जन

By

Published : Mar 21, 2021, 7:52 AM IST

कानपुर : कानपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का पूरे देश में बोलबाला है. यहीं से सारंग और धनुष जैसी मिसाइलें निकली हैं, जो सेना का मनोबल बढ़ाये हुए है. वहीं अब ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ने पिनाका मिसाइल का एडवांस वर्जन तैयार किया है, जिसके बाद इसकी मारक क्षमता कई गुना बढ़ गई है.

कानपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में पिनाका मिसाइल का एडवांस वर्जन तैयार.

पिनाका मिसाइल का नया वर्जन तैयार

आपको बता दें कि ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में आयुध दिवस मनाया जा रहा है. इसमें आमजन के लिए आयुध प्रदर्शनी भी लगाई गई है. लोग आकर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में तैयार रक्षा उत्पादों को देख रहे हैं. फैक्ट्री में तैयार किए गए सभी रक्षा उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है. इस प्रदर्शनी में सेना को मिलने वाले इक्विपमेंट्स भी शामिल हैं. इतना ही नहीं ऑर्डिनेंस फैक्ट्री द्वारा तैयार की गई धनुष और सारंग की मांग भी बहुत है. जहां एक तरफ पहले विदेश से मिसाइल और तोपें मंगाई जाती थीं तो वहीं अब ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में तैयार मिसाइल और तोपों को बाहरी देशों में मांग बढ़ रही है. फैक्ट्री में तैयार सारंग की डिमांड इतनी ज्यादा है कि कई देश इसके लिए ऑर्डर दे रखे हैं, जिनको ऑर्डिनेंस फैक्ट्री तैयार कर रहा है.

कानपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री

इसे भी पढ़ें-संभावनाओं का प्रदेश है उत्तर प्रदेशः योगी आदित्यनाथ

प्रदर्शनी देखने दूर-दूर से पहुंच रहे लोग

दरअसल, आयुध निर्माण दिवस पर यह प्रदर्शनी लगाई गई है. फैक्ट्री में निर्मित रक्षा उत्पादों को प्रदर्शन में रखा गया है, ताकि लोग इनकी ताकत और क्षमता की झलक देख सकें. इस प्रदर्शनी को देखने के लिए लोग भी बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा ले रहे हैं. इसमें मुख्य रूप से सारंग धनुष, पीनाका आईएफसी t-72, इन सब में इस्तेमाल होने वाला गोला बारूद और हथियार को लोग अपने हाथों से छूकर देख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details