कानपुर: अगर आप चाहते हैं कि, आपको छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में दाखिला मिल जाए तो यह खबर आपके लिए बहुत उपयोगी है. यूपी बोर्ड की ओर से 12वीं का परिणाम जारी होने के बाद विवि प्रशासन ने शहर व आसपास के अन्य शहरों के छात्रों को सीएसजेएमयू में प्रवेश के लिए मौका दिया है. सबसे खास बात यह है, कि छात्र को आवेदन के लिए न तो विश्वविद्यालय कैंपस के चक्कर काटने होंगे न ही किसी बाबू के आगे-पीछे दौड़ना होगा. छात्र घर बैठे ही आनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
विश्वविद्यालय कैंपस में 100 से अधिक पाठ्यक्रमःछत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने बताया कि, विश्वविद्यालय कैंपस में संचालित 100 से अधिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए छात्र आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों में सीधे प्रवेश का मौका भी होगा. साथ ही कई पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा भी कराई जाएगी. इस मामले की जानकारी विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी. छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट को लगातार देखते रहें.
फिल्म मेकिंग, हिंदू स्टडीज समेत कई अन्य नए पाठ्यक्रम होंगे शुरू: कुलपति ने बताया कि, विश्वविद्यालय में जल्द हीफिल्म मेकिंग, हिंदू स्टडीज समेत कई नए पाठ्यक्रम इसी सत्र से शुरू होंगे. छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपनी योग्यता, सीटों व शुल्क की जानकारी समेत कई अन्य जानकारियां हासिल कर सकते हैं. विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक स्तर पर सभी पाठ्यक्रमों को संचालित करने की पूरी तैयारी है.