उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के कार्यक्रम पर भी कोरोना का साया

उत्तर प्रदेश के कानपुर में कनिका कपूर के अपने मामा के घर जाने के बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बना है. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के कार्यक्रम में कनिका के मामा मुकुल टंडन भी मौजूद थे.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के कार्यक्रम पर भी कोरोना का साया.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के कार्यक्रम पर भी कोरोना का साया.

By

Published : Mar 21, 2020, 8:45 PM IST

कानपुर: कोरोना वायरस का कहर अब कानपुर में भी दस्तक दे चुका है. बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के कानपुर में अपने मामा के अपार्टमेंट में गृह प्रवेश की पार्टी करने के बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद से शहर में अफरा-तफरी का माहौल है. हर तरफ कोरोना लेकर लोगों में दहशत बन गई है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के कार्यक्रम पर भी कोरोना का साया.

कनिका कपूर के कारण डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के कार्यक्रम पर भी कोरोना का साया है. आपको बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य अभी कानपुर के दौरे पर थे, जहां कनिका के मामा मुकुल टंडन भी डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में मौजूद थे. 13 मार्च को कनिका की नानी के घर हुए कार्यक्रम में भी मुकुल टंडन मौजूद थे. शुक्रवार से कनिका के कोरोना पॉजिटिव आने की खबर के बाद से इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने कहा है कि अभी फिलहाल पैनिक होने की कोई आवश्यकता नहीं है.

बता दें कि अभी मुकुल टंडन का भी सैंपल कोरोना जांच के लिये लिया गया है. 2 दिन पहले मर्चेंट चैंबर में डिप्टी सीएम का कार्यक्रम था. कार्यक्रम में शहर के सभी बीजेपी विधायक, मेयर, अधिकारी, पत्रकार समेत 500 लोग शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details