उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुरः RTO कार्यालय के बाहर दलालों पर चला प्रशासन का चाबुक - RTO दलालों पर कार्रवाई

कानपुर जिले में दलाली को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद गुरुवार को आरटीओ प्रवर्तन राकेश सिंह ने पुलिस के साथ आरटीओ ऑफिस के बाहर छापेमारी की. इस दौरान कई लोग पकड़े गए, जिन्हें आरटीओ प्रवर्तन ने हिदायत देकर छोड़ दिया.

etv bharat
कानपुर आरटीओ

By

Published : Oct 1, 2020, 5:22 PM IST

कानपुरः परिवहन विभाग में लगातार दलालों को लेकर शिकायत आ रही थी, जिसके बाद गुरुवार को जिला प्रशासन और आरटीओ ने संयुक्त रूप से आरटीओ ऑफिस के बाहर बैठ रहे दलालों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने सभी दलालों को यह हिदायत देकर छोड़ दिया कि दोबारा यहां मिले तो कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.

निरीक्षण के बाद आरटीओ कार्यालय से लेकर बाहर सन्नाटा पसरा रहा. वहीं आसपास की सभी दुकानें बंद दिखीं. अभियान के दौरान टीम में एसीएम 6, सीओ स्वरूप नगर, थानाध्यक्ष काकादेव, आरटीओ प्रवर्तन राकेश सिंह और एआरटीओ उदयवीर भी मौजूद रहे.

अभी सिर्फ दी हिदायत, आगे करेंगे कार्रवाई
आरटीओ प्रवर्तन राकेश सिंह ने बताया कि इस औचक निरीक्षण के दौरान सभी को सिर्फ हिदायत देकर छोड़ दिया गया है. इस तरह का कोई भी काम अगर दोबारा करते नजर आए तो ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

साहब बेरोजगारी की वजह से कर रहा यह काम
आरटीओ प्रवर्तन राकेश सिंह ने बताया कि जब कई लोग वहां बैठ कर ऑनलाइन फीस काट रहे थे तो उनसे इसकी वजह पूछी गई तो उनका कहना है कि साहब बेरोजगारी की वजह से यह काम कर रहे हैं. वहीं इसके बाद प्रशासन ने अवैध रूप से जो भी लोग अतिक्रमण किए हुए थे उन्हें हटा दिया.

एक सप्ताह के बाद कार्रवाई के निर्देश
आरटीओ प्रवर्तन राकेश सिंह ने सीओ स्वरूप नगर को निर्देश दिया है कि लगातार एक हफ्ते तक यहां का औचक निरीक्षण करें तब भी कोई न मानें तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. दोबारा यहां दलालों को नहीं बैठने दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details