कानपुर: महानगर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. कुली बाजार से लगभग 50 मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों के सैंपल की जांच करा रहा है. वहीं डीआईजी आनंद देव ने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज खुद ही अपनी जांच कराएं, ताकि अन्य लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सके. शहर में ज्यादातर कुली बाजार से सैंपल लिए गए हैं, क्योंकि यहां पर कोरोना संक्रमण के केसे सबसे ज्यादा मिले हैं.
कानपुर: कोरोना संक्रमितों की संख्या 103, प्रशासन ने जांच कराने की अपील की - कानपुर में कोरोना के मरीज
कानपुर महानगर में इस समय कुल 103 लोग कोरोना संक्रमित हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं, ताकि दूसरे लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सके.
कोरोना संक्रमितों की संख्या 103
कुल एक्टिव केसे हैं 103
जिले में अब तक कोरोना के 113 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 3 की मृत्यु हो चुकी है. वहीं 7 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. इस समय कुल 103 एक्टिव केसेस हैं, इनमें से लगभग 50 केस कुली बाजार के ही हैं. इस तरह बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन शत प्रतिशत सख्त होकर लॉकडाउन का पालन करवा रहा है.
Last Updated : May 24, 2020, 10:08 AM IST