कानपुर: शहर के थाना कलेक्टरगंज में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर किराना और सब्जी व्यापारियों की बैठक बुलाई गई. इस दौरान एडीएम सिटी ने सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया और निर्देश दिए कि किसी भी तरह की कालाबाजारी ना की जाए.
कानपुर: एडीएम सिटी ने किराना और सब्जी व्यापारियों के साथ की बैठक, कालाबाजारी पर दिए निर्देश - एडीएम सिटी ने किराना और सब्जी व्यापारियों के साथ की मीटिंग
यूपी के कानपुर में एडीएम सिटी विवेक श्रीवास्तव ने किराना और सब्जी व्यापारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया और कालाबाजारी को लेकर निर्देश दिए. वहीं, व्यापारियों ने भी अपनी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा.
साथ ही व्यापारियों ने भी अपनी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा और रास्ता जल्द निकालने की बात कही. एडीएम सिटी विवेक श्रीवास्तव के साथ एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल और क्षेत्रों के पार्षद मौजूद रहे.
महानगर में भी देशव्यापी लॉकडाउन देखने को मिल रहा है. प्रशासन की ओर से सुबह 6 से 11 बजे तक जरूरी और आपातकाल सामान बेचने के लिए राशन की दुकानों, मेडिकल स्टोरों को खोलने की छूट दी गई है, लेकिन इस दौरान दुकानों पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही है. ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा बरकरार है. इसको देखते हुए किराना और सब्जी व्यापारियों की बैठक बुलाई गई.