उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: एडीएम सिटी ने किराना और सब्जी व्यापारियों के साथ की बैठक, कालाबाजारी पर दिए निर्देश - एडीएम सिटी ने किराना और सब्जी व्यापारियों के साथ की मीटिंग

यूपी के कानपुर में एडीएम सिटी विवेक श्रीवास्तव ने किराना और सब्जी व्यापारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया और कालाबाजारी को लेकर निर्देश दिए. वहीं, व्यापारियों ने भी अपनी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा.

adm city meeting with dealers
एडीएम सिटी की किराना और सब्जी व्यापारियों से मीटिंग

By

Published : Mar 27, 2020, 7:27 PM IST

कानपुर: शहर के थाना कलेक्टरगंज में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर किराना और सब्जी व्यापारियों की बैठक बुलाई गई. इस दौरान एडीएम सिटी ने सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया और निर्देश दिए कि किसी भी तरह की कालाबाजारी ना की जाए.

साथ ही व्यापारियों ने भी अपनी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा और रास्ता जल्द निकालने की बात कही. एडीएम सिटी विवेक श्रीवास्तव के साथ एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल और क्षेत्रों के पार्षद मौजूद रहे.

महानगर में भी देशव्यापी लॉकडाउन देखने को मिल रहा है. प्रशासन की ओर से सुबह 6 से 11 बजे तक जरूरी और आपातकाल सामान बेचने के लिए राशन की दुकानों, मेडिकल स्टोरों को खोलने की छूट दी गई है, लेकिन इस दौरान दुकानों पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही है. ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा बरकरार है. इसको देखते हुए किराना और सब्जी व्यापारियों की बैठक बुलाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details