कानपुर: जनपद में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 29 पहुंच चुका है. इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 13 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं. इन इलाकों में आवागमन पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है. वहीं राशन सामग्री और दवा प्रशासन लोगों के घरों तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है.
कानपुर: रमजान को लेकर एडीजी ने आला अधिकारियों संग किया निरीक्षण - कानपुर में लॉकडाउन
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 29 पहुंच चुकी है. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिले में 13 हॉटस्पॉट क्षेत्र बनाए गए हैं. वहीं इस दौरान एडीजी ने रमजान के दौरान घर से ही इबादत करने की अपील की है.
एडीजी ने किया निरीक्षण
एडीजी ने किया निरीक्षण
हॉटस्पॉट क्षेत्रों का निरीक्षण करने एडीजी और एसपी वेस्ट पहुंचे. इस दौरान एडीजी जय नारायण सिंह ने लोगों से रमजान को लेकर अपील की. उन्होंने लोगों से अपने घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है. इसके साथ ही रमजान के समय घरों में रहकर इबादत करने की अपील की है. इस संकट से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है, जिसको लेकर सरकार ने लॉकडाउन का आह्वान किया है.