कानपुर:महानगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है. इसके साथ ही कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम योगी ने भी चिंता व्यक्त की है और आलाधिकारियों को स्थिति सुधारने के निर्देश भी दिए हैं. शासन के निर्देश पर शनिवार को कोरोना को लेकर अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. रजनीश दुबे समीक्षा करने पहुंचे. कलेक्ट्रेट सभागार में उन्होंने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.
- अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य शिक्षा ने की कोरोना समीक्षा बैठक
- अधिकारियों को दिए दिए कंटेनमेंट जोन बढ़ाने के निर्देश
- कंटेनमेंट जोन के सभी घरों में सैनिटाइजेशन के भी निर्देश
बैठक के दौरान डॉ. रजनीश दुबे ने डीएम आलोक कुमार तिवारी से मौजूदा हालात की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिए हुए कहा कि हर हाल में मृत्यु दर पर कमी लायी जाए. साथ ही संसाधन भी बढ़ाए जाए. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा ने जिले में बनाए गए कंटेनमेंट जोन बढ़ाए जाने का भी निर्देश दिए. साथ ही कहा कि जिले में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाए.
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा ने नगर आयुक्त को कंटेनमेंट जोन के सभी घरों में सैनिटाइजेशन कराने के भी निर्देश दिए. उन्होंने निर्देशित किया कि कोरोना संक्रमितों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराए जाने हेतु एल-2 के प्राइवेट अस्पतालों में चिकित्सकों, संसाधनों को बढ़ाते हुए बेहतर व्यवस्था कराई जाए.