कानपुर:जिस तरह कहा जाता है, दिल्ली वाले दिल लगातें हैं, वैसे ही मैंने सुन रखा है कि कानपुर वाले इश्क लड़ाते हैं. हां, कानपुर की चाय को सब जगह पसंद किया जाता है. यहां की चाय ऐसी होती है, जो दो दिलों को जोड़ देती है. शुक्रवार को यह बातें फिल्म अभिनेत्री संगीता बिजलानी ने कहीं. वह शहर के एक निजी होटल में एक ज्वैलरी कंपनी के प्रचार कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कानपुर बेहद खूबसूरत शहर है. उन्होंने शहर में मां गंगा व ग्रीनपार्क स्टेडियम का भी जिक्र किया. कहा, अक्सर ही कानपुर में ऐसी गतिविधियां होती हैं, जिससे इस शहर का नाम मुंबई तक में सुनने को मिलता है.
पुश्तों से मिलते हैं जेवर व गहनें, स्त्रियों का धन कहा जाता है: जिस ज्वैलरी कंपनी का प्रचार करने फिल्म अभिनेत्री संगीता बिजलानी आईं थीं. उसके संदर्भ में कहा कि जो जेवर और गहने होते हैं, वह हर स्त्री को अपनी पुश्तों या कह सकते हैं विरासत में मिल जाते हैं. स्त्रियों के लिए यह एक ऐसा धन होता है, जिससे उनकी सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को ज्वैलरी खरीदनी चाहिए. हां, इसके लिए कोई आपको फोर्स नहीं कर रहा है, पर यह हर किसी का शौक होता है. ज्वैलरी सभी को भा जाती है, यह उसका अपना गुण होता है.
सेल्फी लेने को मची रही होड़:वैसे तो फिल्म अभिनेत्री संगीता बिजलानी एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुईं थीं. हालांकि कार्यक्रम के दौरान उनके साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ मची रही. फिल्म अभिनेत्री ने भी किसी को निराश नहीं किया और सभी फैंस के साथ अपनी खूब सारी फोटो भी खिंचवाई. साथ ही कहा, अगर मौका मिला तो फिर से कानपुर जरूर आऊंगी.
यह भी पढ़ें: अभिनेत्री जूही बब्बर की सलाह, बॉडी पर ध्यान न देकर, बेहतर एक्टिंग स्किल से रंगमंच की दुनिया में बनाएं करियर
अभिनेत्री संगीता बिजलानी को कानपुर वालों से हुआ 'इश्क', जानिए क्या है मामला - कानपुर में ज्वैलरी कंपनी का प्रचार
कानपुर(Sangeeta Bijlani in Kanpur) के एक निजी होटल में ज्वैलरी कंपनी का प्रचार करने अभिनेत्री संगीता बिजलानी (Actress Sangeeta Bijlani) पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि कानपुर के बारे में ऐसी बात कही, जो लोगों के दिलों को छू गई.
अभिनेत्री संगीता बिजलानी
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 13, 2023, 7:52 PM IST