अभिनेत्री जूही बब्बर की सलाह, बॉडी पर ध्यान न देकर, बेहतर एक्टिंग स्किल से रंगमंच की दुनिया में बनाएं करियर - नाटक विद लव आपकी सैयारा
कानपुर अपने नाटक का मंचन करने पहुंची अभिनेत्री जूही बब्बर ने कहा, एक्टिंग एक मुश्किल सफर है. बड़ी फिल्में दर्शक जरूर थिएटर में देखते है, पर ओटीटी ज्यादा रियल लगने लगा है.
कानपुर: ऐसे युवा जो बॉलीवुड या टीवी की दुनिया में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उन्हें अपनी बॉडी और ब्यूटी पर ध्यान न देकर अपनी एक्टिंग स्किल्स को बेहतर करना होगा. अगर युवा ऐसा कर लेते हैं, तो निश्चित तौर पर वह रंगमंच की दुनिया में अपना सफल करियर बना सकते हैं. ईटीवी भारत संवाददाता से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान यह बातें अभिनेत्री जूही बब्बर ने कहीं. वह अपने नाटक विद लव आपकी सैयारा का मंचन करने के लिए कानपुर पहुंची थी. उन्होंने कहा, अभियन की दुनिया का सफर बहुत मुश्किल है. अगर आपको यहां टिकना है, सफलता की सीढ़ियां चढ़नी हैं तो रंगमंच में हिस्सा लेना होगा. प्रशिक्षण भी बहुत जरूरी है जितनी अधिक जानकारी होगी, उतना ही सक्सेस होंगे.
बड़ी फिल्में तो आज भी दर्शक थिएटर में देख रहे: जूही से जब यह सवाल किया गया, कि फिल्मों के इस बदलते दौर में ओटीटी प्लेटफार्म को लोग अधिक पसंद कर रहे हैं. इस सवाल के जवाब में जूही ने कहा कि बड़ी फिल्में दर्शक आज भी थिएटर में देखते हैं. पठान, फिल्म इसकी सटकी बानगी है. जबकि ओटीटी प्लटेफार्म दर्शकों को बहुत रियल लगने लगा है. उन्होंने कहा, ओटीटी प्लेटफार्म की जो फिल्में हैं, उनकी कहानियां बहुत रियल हैं. उनमें टिपिकल हीरो टाइप की शक्लें नहीं हैं. इसलिए दर्शक अधिक रुचि ले रहे हैं. बोलीं, नेटफ्लिक्स में मेरी फिल्म फराज मौजूद है. वहीं, जल्द ही दर्शक मुझे मेरी नई फिल्म व वेब सीरीज में देख सकेंगे.
मेरे दिल के सबसे करीब है विद लव आपकी सैयारा:अभिनेत्री जूही बब्बर ने कहा, कि इन दिनों मेरे दिल के सबसे करीब है- विद लव आपकी सैयारा. उन्होंने कहा, इस नाटक की निर्देशक मैं हूं, मेरा लेखन है, मैंने अभिनय भी किया है. इस नाटक को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला है. सवा साल में इस नाटक के लिए 62 शो मैंने किए हैं. वहीं, पहली बार कानपुर आने को लेकर कहा, कि कानपुर आकर बहुत अच्छा लगा. वैसे तो यूपी खूब घूमा है मैंने, लेकिन कानपुर सबसे अलग है और अच्छा है.
यह भी पढे़ं: जूही बब्बर ने किया ताज का दीदार, बोलीं बार-बार देखने की ख्वाहिश