कानपुर: जिले में बुधवार को पनकी में लॉकडाउन का पालन कराने के दौरान थानाध्यक्ष द्वारा बुजुर्ग से बदसलूकी करने का मामला सामने आया था. इस पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया है.
बुधवार को पनकी थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने लॉकडाउन का पालन कराने के दौरान पॉवर मंदिर जा रहे बुजुर्ग के साथ बदसलूकी की थी. थानाध्यक्ष ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर बुजुर्ग के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय पूजा की थाली में पानी फैला दिया था. वहीं, बुजुर्ग को मंदिर तक मेंढक चाल चलने की सजा भी दी थी.