उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में राशन दुकान पर छापेमारी, घटतौली करते रंगे हाथों पकड़ा गया कोटेदार - कानपुर में राशन दुकान पर छापेमारी

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कोटेदार द्वारा कम तौल की शिकायत पर बाट माप विभाग की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कोटेदार को घटतौली करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया.

घटतौली करते रंगे हाथों पकड़ा गया कोटेदार
घटतौली करते रंगे हाथों पकड़ा गया कोटेदार

By

Published : Jun 20, 2020, 5:56 PM IST

कानपुर: कोरोनाकाल में भी गरीबों को वितरित होने वाले राशन में घटतौली की जा रही है. शनिवार को कल्याणपुर के अम्बेडकरपुरम में बाट माप विभाग की टीम ने एक कोटेदार के यहां छापेमारी की. टीम ने कोटेदार को घटतौली करते रंगे हाथों दबोच लिया. वहीं टीम ने मौके से दो किलो का बाट और चने की तौल में इस्तेमाल किये जा रहे डिब्बे को जब्त कर दुकान का चालान कर दिया.

अम्बेडकरपुरम निवासी शिकायतकर्ता ने एक जून को इलाके के मोहिनी देवी के कोटे द्वारा राशन वितरण में घटतौली किए जाने की शिकायत आईजीआरएस पर की थी. शिकायत का संज्ञान लेते हुए विधिक माप विज्ञान निरीक्षक दिलीप कुमार और उनकी टीम ने शनिवार को मोहिनी देवी के कोटे पर छापेमारी की, जहां राशन डीलर कांटे की जगह लोहे के डिब्बे से चने का वितरण करता रंगे हाथ पकड़ा गया. वहीं जब टीम ने चने की तौल की तो चना एक किलो के बजाय 80 ग्राम के डिब्बे सहित 860 ग्राम यानी 780 ग्राम ही निकला.

राशन दुकान में तौल के लिए इस्तेमाल किये जा रहे बांट का सत्यापन भी नहीं हुआ था, जिसके बाद टीम ने दो किलो के एक बांट व चने की तौल में इस्तेमाल किये जा रहे डिब्बे को जब्त कर लिया. विधिक माप विज्ञान के इंस्पेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि आईजीआरएस की शिकायत पर दुकान में छापेमारी की गई है. घटतौली करने पर दुकान का चालान किया गया है. साक्ष्य के तौर पर एक बांट और डिब्बे को जब्त कर लिया है.

राशन लेने आये कार्डधारकों ने बताया कि मोहिनी देवी के कोटे पर राशन की तय कीमत से अतिरिक्त पैसे लिए जाते हैं. कार्डधारकों ने बताया कि यहां राशन की पर्ची भी नहीं दी जाती है. एक कार्डधारक ने कहा कि आज छापेमारी के बाद राशन में घटतौली की जानकारी हुई है. सरकार को कोटेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

कोरोना महामारी के दौरान गरीबों का धंधा रोजगार बंद होने के बाद सरकार हर संभव प्रयास कर गरीबों तक राशन पहुंचाने की कोशिश कर रही है. इसके बावजूद कोटेदार राशन में घटतौली कर गरीबों के हक पर डाका डाल रहे हैं. कहीं पर कोटेदार कांटों में सेंधमारी कर रहे हैं, तो कहीं राशन के साथ बर्तन के वजन को भी तौलकर गरीबों का हक मार रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details