उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में घूस लेने के मामले में दारोगा समेत 4 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

कानपुर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने जाजमऊ हाईवे पर घूस लेने के मामले में चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है.

Etv Bharat
kanpur-police

By

Published : Nov 10, 2022, 1:02 PM IST

कानपुरःजिले के पुलिस महकमे में बड़ी कार्रवाई हुई है. जाजमऊ हाईवे पर घूस लेने के मामले में बुधवार को चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने आरोपी पुलिसकर्मियों को जांच में दोषी पाए जाने के बाद लाइन हाजिर किया. चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.

गौरतलब है कि फतेहपुर निवासी रिजवान डीसीएम लेकर सोमवार को मवेशियों को उन्नाव ले जा रहा था. जाजमऊ चुंगी के पास पुलिसकर्मियों ने उसकी गाड़ी रोकी थी. रिजवान ने आरोप लगाया कि उससे 20 हजार रुपये की मांग की गई. विरोध पर क्लीनर शुभम को पुलिसकर्मियों ने पीटा था और 6500 देकर दोनों छूटे थे. मामला संज्ञान में आने के बाद ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने डीसीपी पूर्वी को जांच के आदेश दिए थे. उन्होंने एक जांच टीम भी गठित की थी.

इसके बाद मामले की जांच में आरोप सच पाए गए. उसी आधार पर दारोगा प्रवीण कुमार, हेड कॉन्स्टेबल शोएब, सिपाही पल्लेदार और सिपाही अर्जुन को लाइन हाजिर किया गया है. कानपुर पुलिस के अनुसार, विभागीय कार्रवाई के बाद इन सभी को दंडित किया जाएगा. डीसीपी पूर्वी को निर्देशित किया गया है कि हाईवे पर हो रही इन गतिविधियों पर निगरानी के लिए गोपनीय टीम बनाएं. जो भी वसूली में पकड़ा जाएगा उस पर केस दर्ज किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःरुपये दोगुना करने का झांसा देकर ठगने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details