कानपुरःजिले के पुलिस महकमे में बड़ी कार्रवाई हुई है. जाजमऊ हाईवे पर घूस लेने के मामले में बुधवार को चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने आरोपी पुलिसकर्मियों को जांच में दोषी पाए जाने के बाद लाइन हाजिर किया. चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.
गौरतलब है कि फतेहपुर निवासी रिजवान डीसीएम लेकर सोमवार को मवेशियों को उन्नाव ले जा रहा था. जाजमऊ चुंगी के पास पुलिसकर्मियों ने उसकी गाड़ी रोकी थी. रिजवान ने आरोप लगाया कि उससे 20 हजार रुपये की मांग की गई. विरोध पर क्लीनर शुभम को पुलिसकर्मियों ने पीटा था और 6500 देकर दोनों छूटे थे. मामला संज्ञान में आने के बाद ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने डीसीपी पूर्वी को जांच के आदेश दिए थे. उन्होंने एक जांच टीम भी गठित की थी.