उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसीपी ने फर्श पर बैठकर सुनी वृद्ध महिला की समस्या - पुलिस का मानवीय चेहरा

कानपुर में जनसुनवाई के मौके पर थाने पहुंची वृद्ध महिला सीढ़ियों से चढ़ नहीं पा रही थी तो एसीपी निशांक शर्मा ने जमीन पर बैठकर महिला की समस्या सुनी. पुलिस के इस मानवीय कदम की हर तरफ सराहना की जा रही है.

वृद्धा की जमीन पर बैठकर सुनी  समस्या
वृद्धा की जमीन पर बैठकर सुनी समस्या

By

Published : Apr 6, 2021, 12:02 PM IST

कानपुर:नजीराबाद पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है. सोमवार को जनसुनवाई के दिन एक वृद्ध महिला अपनी समस्या लेकर थाने पहुंची. महिला सीढ़ियों से चढ़ नहीं पा रही थी तो जनसुनवाई कर रहे एसीपी निशांक शर्मा खुद फर्श पर बैठ गए. निशांक शर्मा ने महिला की समस्या सुनी और निस्तारण करने का आश्वासन दिया. एसीपी निशांक शर्मा की इस संवेदनशीलता की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है.

इसे भी पढ़ें :पंचायत चुनाव: ADG ने अधीनस्थों के साथ बैठक कर लिया तैयारियों का जायजा

'परेशान न हो अम्मा, सब जल्द ठीक हो जाएगा'
नजीराबाद इलाके में रहने वाली वृद्ध महिला के एक नाती का दो साल पहले टीबी की बीमारी से निधन हो गया था. जिसके बाद से वृद्धा को लगता है कि उसका नाती कहीं खो गया है या फिर किसी ने उसका अपहरण कर लिया. वृद्ध महिला अपने नाती की मौत के सदमे से बाहर नहीं निकली है, इसलिए वह आए दिन अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगाती रहती है.

एसीपी ने की महिला के परिजनों से की बात
बूढ़ी अम्मा सोमवार को नजीराबाद थाने पहुंची. इस दौरान एसीपी निशांक शर्मा खुद जमीन पर बैठे और महिला की समस्या सुनी. निशांक शर्मा ने महिला के परिजनों से बात भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details