उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मतपेटियों पर फेंका गया तेजाब, बिल्हौर के तीन बूथों पर कल होगा मतदान

बिल्हौर में चुनाव के दौरान मतपेटियों पर तेजाब फेंका गया. तीन बूथों पर शुक्रवार को मतदान होगा.

etv bharat
मतपेटियों पर फेंका गया तेजाब, बिल्हौर के तीन बूथों पर कल होगा मतदान

By

Published : May 11, 2023, 10:52 PM IST

कानपुर: शहर में नगर निकाय चुनाव को लेकर बड़ा मामला गुरुवार देर शाम सामने आ गया. यहां की बिल्हौर तहसील के बूथ संख्या 16, 22 व 25 में लोगों ने भाजपा विधायक राहुल बच्चा सोनकर के समर्थकों द्वारा मतपेटियों पर तेजाब फेंकने का आरोप लगाकर खूब हंगामा किया. जनता को आक्रोशित देखते हुए, बिल्हौर की निर्वाचन अधिकारी ने जब पूरे मामले की जानकारी आला अफसरों को दी तो अब शुक्रवार को बिल्हौर के बूथ संख्या 16, 22 व 25 पर दोबारा मतदान कराने का फैसला किया है. वहीं, हंगामे के बाद से बिल्हौर में माहौल बेहद तनावपूर्ण है. चुनाव का समय खत्म होने के बाद ही लोगों ने उक्त बूथ संख्या के बाहर बैठकर नारे लगाने शुरू कर दिए. मौके पर मौजूद पुलिस व निर्वाचन के अफसरों ने लोगों को समझाने की कोशिश की, मगर लोग नहीं माने. लोगों का कहना था, कि दोबारा चुनाव कराया जाए तभी वह शांत होंगे.


क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं, लोगों ने जमकर की नारेबाजी: क्षेत्र में भाजपा विधायक राहुल बच्चा के नाम को लेते हुए लोगों ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, क्षेत्र में तीन बूथों पर दोबारा मतदान के लिए यह आरोप लगाया कि मतपेटियों को तेजाब से जलाने की कोशिश की गई. हालांकि, तमाम लोग यह भी कह रहे हैं कि मतपेटियों पर पानी फेंका गया. वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी का कहना है कि बिल्हौर के तीन बूथों पर कुछ शिकायतें मिली थीं, इसलिए अब शुक्रवार को वहां फिर से मतदान कराया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः बहराइच में नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details