कानपुर: कुछ दिनों पहले ग्वालटोली थाने के पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भागने का आरोपी रौनक गिरफ्तार हो गया है. मुखबिर की सटीक सूचना पर ग्वालटोली थाना की फोर्स ने उसे उसके रिश्तेदार के घर से अरेस्ट कर लिया. अब पुलिस ने रौनक के खिलाफ गैंगस्टर लगाने की तैयारी कर ली है. उसके खिलाफ धारा 223, 224 समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया गया है. शनिवार शाम तक पुलिस उसे जेल भेज देगी. डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने यह जानकारी पत्रकार वार्ता में दी.
उन्होंने बताया कि कई दिनों पहले रौनक ने दैनिक क्रिया के बहाने पुलिसकर्मियों से कहा था कि उसे हवालात से बाहर निकाल दें. ऐसे में जब कर्मी उसे निकालने लगे थे तो वह कर्मियों को धक्का देकर भाग निकला था. हालांकि पुलिस ने अपनी किरकिरी न हो, इसके लिए फौरन ही दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कर दी थी. शनिवार को ग्वालटोली थाना की फोर्स ने उसे मुखबिर की सटीक सूचना पर अरेस्ट कर लिया.