उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर के थाने से पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भागने वाला आरोपी गिरफ्तार - कानपुर की खबरें

कानपुर में थाने से पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भागने का आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Etv bharat
कानपुर के थाने से पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भागने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 18, 2023, 3:46 PM IST

कानपुर: कुछ दिनों पहले ग्वालटोली थाने के पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भागने का आरोपी रौनक गिरफ्तार हो गया है. मुखबिर की सटीक सूचना पर ग्वालटोली थाना की फोर्स ने उसे उसके रिश्तेदार के घर से अरेस्ट कर लिया. अब पुलिस ने रौनक के खिलाफ गैंगस्टर लगाने की तैयारी कर ली है. उसके खिलाफ धारा 223, 224 समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया गया है. शनिवार शाम तक पुलिस उसे जेल भेज देगी. डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने यह जानकारी पत्रकार वार्ता में दी.

उन्होंने बताया कि कई दिनों पहले रौनक ने दैनिक क्रिया के बहाने पुलिसकर्मियों से कहा था कि उसे हवालात से बाहर निकाल दें. ऐसे में जब कर्मी उसे निकालने लगे थे तो वह कर्मियों को धक्का देकर भाग निकला था. हालांकि पुलिस ने अपनी किरकिरी न हो, इसके लिए फौरन ही दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कर दी थी. शनिवार को ग्वालटोली थाना की फोर्स ने उसे मुखबिर की सटीक सूचना पर अरेस्ट कर लिया.

रौनक को पकड़ने के लिए ग्वालटोली समेत कई अन्य थानों की फोर्स कई दिनों से अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश दे रही थी. पुलिसकर्मियों का कहना था, कि वह थाने से ग्वालटोली की ओर भागा था. ऐसे में पुलिस ने पहले रौनक के आसपास के रिश्तेदारों का पता लगाया. इसके बाद जैसे ही सूचना मिली कि वह एक परिचित के घर पर है तो फौरन ही दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उससे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद की पत्नी पर इनाम बढ़ाने के साथ ही जारी होगा पोस्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details