उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुरः युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप - ट्यूशन टीचर के साथ रेप

कानपुर जिले में ट्यूशन टीचर के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है, जहां आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती से कई बार शारीरिक सम्बंध बनाए. वहीं जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो वायरल कर दी.

चकेरी थाना
चकेरी थाना

By

Published : Oct 22, 2020, 10:36 PM IST

कानपुरः जिले के चकेरी थाना क्षेत्र की रहने वाली 20 साल की युवती ने पड़ोसी युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. युवती ने बताया कि वह घर के पास ही रहने वाले एक बच्चे के घर ट्यूशन पढ़ाने जाती थी, जहां बच्चे के चाचा अभिषेक ने उससे दोस्ती कर ली, जिसके बाद अभिषेक ने उसे एक फ्लैट में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए. युवती के मुताबिक शादी करने का झांसा देकर कई बार आरोपी द्वारा उसका शारीरिक शोषण भी किया गया.

युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसका वीडियो बना लिया और उसे ब्लैकमेल करने लगा. वहीं युवती ने जब शादी करने का दबाव बनाया तो अभिषेक ने उसके अश्लील फोटो वायरल कर दिए. इसके बाद युवती ने डीआईजी कार्यालय में शिकायत कर गुहार लगाई, जिसके बाद थाने का एक दरोगा उस पर समझौता करने का दबाव बनाने लगा.

चक्करकटवा रहीथाने की पुलिस
आरोप है कि पीड़िता पिछले एक सप्ताह से आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए थाने से अधिकारियों के चक्कर काट रही है. वहीं शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज करने के बजाय पीड़िता पर आरोपी से समझौता करने का दबाव बना रही है. पीड़िता का आरोप है कि जब-जब वह थाने में शिकायत करने पहुंची तो थाना चकेरी पुलिस ने उसे दुत्कार कर भगा दिया.

पुलिस के आलाधिकारी के निर्देश पर केस दर्ज
पीड़िता ने जब थाने की पुलिस से आजिज आ गई तो अपने परिजनों के साथ जाकर डीआईजी कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के साथ आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी. इसके साथ ही मामले में लापरवाही बरतने वाले दारोगा की भी जांच कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details