उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला की हत्या करके एक साल से फरार आरोपी गिरफ्तार - crime news of kanpur

यूपी के कानपुर में एक साल पहले हुई महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी रखा था.

कानपुर में महिला की हत्या
कानपुर में महिला की हत्या

By

Published : Nov 23, 2020, 3:24 PM IST

कानपुर:जिले के नजीराबाद थाना क्षेत्र में 1 साल पहले महिला के मर्डर का नजीराबाद पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में 25-25 हज़ार रुपये के इनामी अभियुक्तों जुगराज सिंह और सुखचैन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों के पास से महिला के कपड़े और मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं.

क्या है पूरा मामला

गिरफ्तार किए गए आरोपी जुगराज सिंह का मृतका महिला से अफेयर था. वह जुगराज सिंह से शादी करने की जिद कर रही थी. वहीं जुगराज सिंह पहले से ही शादीशुदा था. इसके बाद जुगराज सिंह ने अपने साथी सुखचैन सिंह के साथ मिलकर महिला को मारने की योजना बनाई. जुगराज सिंह और सुखचैन सिंह ने महिला को दिल्ली ले जाने की बात कही. महिला उनके साथ जाने को तैयार हो गई. जुगराज सिंह अपनी गाड़ी में महिला को ले गया. इसके बाद रास्ते में जुगराज सिंह और सुखचैन सिंह ने गला दबाकर महिला की हत्या कर दी और महाराजपुर थाना अंतर्गत महिला का शव फेंक दिया. इसके बाद महिला का मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर अपने साथ लेकर चले गए.

एक साल बाद पुलिस को मिली सफलता

1 साल बाद नजीराबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुमटी गुरुद्वारे के पास से जुगराज सिंह और सुखचैन सिंह को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से एक मोबाइल फोन और मृतका के कुछ कपड़े भी बरामद हुए. पुलिस ने इन दोनों अपराधियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी रखा हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details