कानपुर : जिले में एक युवक ने सल्फास खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. आनन-फानन में परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. उसके ऊपर कलेक्ट्रेट आफिस में बिना किसी आवेदन के फर्जी तरह से 6 नए असलहा लाइसेंस जारी करने का आरोप है.
कानपुर: लिपिक ने किया आत्महत्या का प्रयास, कलेक्ट्रेट आफिस में थी तैनाती - फर्जी लाइसेंस
उत्तर प्रदेश के कानपुर के कलेक्ट्रेट आफिस में तैनात फर्जी लाइसेंस जारी करने के आरोप में एक लिपिक ने अपने घर पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जानकारी मिलने पर परिजनों ने गंभीर हालत में शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है.
आरोपी युवक ने जहर खा किया आत्महत्या का प्रयास
जानिए क्या है पूरा मामला -
- जनपद में एक युवक ने जहर खाकर आत्यहत्या का प्रयास किया है.
- उसका नाम विनीत है और उसके ऊपरकलेक्ट्रेट आफिस बिना किसी आवेदन के फर्जी तरह से असलहा लाइसेंस जारी करने का आरोप है.
- जिला प्रशासन को जानकारी होने पर प्रशासन ने इसकी जांच सिटी मजिस्ट्रेट को सौप दी थी.
- शस्त्र विभाग में तैनात लिपिक विनीत तिवारी इस सूचना के बाद कार्यालय और घर से लापता हो गया था.
- सीडीओ की अध्यक्षता में बनी कमेटी में आज आरोपी लिपिक विनीत को आज बयान देना था.
- बयान देने के डर से उसने घर पर ही सल्फास खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की.