उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लेखपाल के बच्चों का अपहरण करने की कोशिश वाला अभियुक्त गिरफ्तार, - KIPDNAPING OF LEKHPAL CHILDREN IN KANPUR

कानपुर में लेखपाल के बच्चों का अपहरण करने की कोशिश करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है.

tried to kidnap children of Lekhpal
tried to kidnap children of Lekhpal

By

Published : Nov 30, 2022, 8:58 PM IST

कानपुर: जनपद के आउटर थाना बिधनू क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिनों लेखपाल के बच्चों का दिनदहाड़े अपहरण करने का प्रयास किया गया था. जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विशाल जाटव नाम के अपरहणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इस अपरहण की साजिश में विशाल के साथ तीन अन्य लोग भी शामिल थे. जोकि अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.

मामला कानपुर महानगर के थाना बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोरिया चौकी स्थित नई बस्ती में रहने वाले लेखपाल आलोक सिंह के घर का है. जहां चार युवकों ने आलोक सिंह के बच्चों का अपहरण करने की कोशिश की थी. यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी. सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरीके से पानी पीने के बहाने अपहरणकर्ताओं ने बच्चों के अपहरण की कोशिश की. अपहरणकर्ताओं ने पहले लेखपाल की पत्नी से पानी मांगा उसके बाद अपहरणकर्ता घर में घुस गए और बच्ची को लेकर भागने लगे.

सीसीटीवी वीडियो
लेखपाल की पत्नी ने यह देख जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. उसके बाद अपहरणकर्ता बच्चों को छोड़कर वहां से भाग निकले. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बिधनू थाने की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखी और अपहरणकर्ताओं की फुटेज निकालकर धरपकड़ में जुट गई.इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए बिधनू एसओ योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने जूही निवासी विशाल जाटों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा की पुलिस द्वारा उसके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है. जल्द ही पुलिस द्वारा उन्हें भी गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details