कानपुर: सूना घर पाकर मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है. वहीं, महज 24 घंटे में ही आरोपी की गिरफ्तारी से ग्रामीण खुश हैं. उन्होंने सजेती पुलिस के इस कार्य की सराहना की है.
जानकारी के मुताबिक, सजेती थाना क्षेत्र (Sajeti police station area) के एक गांव में पीड़ित परिजनों ने बुधवार सजेती थाने पहुंचकर शिकायत पत्र सौंपा था. जिसमें कहा था कि बीते सोमवार को उनका बेटा पावर प्लांट में नौकरी करने गया था. छोटा बेटा और छोटी बेटी स्कूल पढ़ने गई थी. इसी दौरान घर पर उनकी 19 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर बेटी झाड़ू लगा रही थी. तभी गांव का रहने वाला युवक अमित आया और उनकी बेटी को पीछे से दबोच लिया. बेटी के विरोध करने के दौरान युवक उसे घसीटता हुआ घर के अंदर कमरे में ले गया, जहां युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.