उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लड़कियों के नाम पर फर्जी आईडी, अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल

फेसबुक, इंस्टाग्राम पर किसी अनजान की फ्रेंड रिक्वेस्ट, फिर चाहे वह लड़की की हो या लड़के की आए तो सावधान हो जाएं. यह किसी शातिर द्वारा आपको फंसाने के लिए फेंका गया जाल हो सकता है. कानपुर में एक आरोपी ने लड़कियों के नाम पर पहले फर्जी आईडी बनाई, फिर अपने प्यार के जाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Aug 21, 2021, 8:49 PM IST

कानपुरः क्राइम ब्रांच द्वारा एक ऐसे शातिर को पकड़ा है. यह शातिर लड़कियों के नाम से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अलग-अलग नाम से आईडी बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था. फिर उनसे दोस्ती करके उन्हें अपने प्यार के जाल में फंसाकर उनके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था. पुलिस को अभियुक्त के मोबाइल से करीब 65 लड़कियों के अश्लील वीडियो मिले हैं.

ऐसे खुला मामला

शातिर का शिकार बनी कल्याणपुर की रहने वाली एक महिला ने थाना कल्याणपुर में सात अगस्त को एक एफआईआर दर्ज कराई. उसमें बताया कि अंकुर ओमर नाम के एक व्यक्ति ने फेसबुक पर दोस्ती करके अपने जाल में फंसाकर, उनका अश्लील वीडियो बना लिया. अब वह ब्लैकमेल कर रहा है. शिकायत की जांच करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम शाहजहांपुर के थाना जलालाबाद पहुंची. जहां रहने वाले 28 साल के शेखर सुमन को गिरफ्तार किया. क्राइम ब्रांच ने जब उसके मोबाइल और फेसबुक एकाउंट खंगाले तो पुलिस के भी होश उड़ गए. उसके पास से करीब 65 लड़कियों के अश्लील वीडियो बरामद हुए. इसके साथ ही सैकड़ों लड़कियों के साथ चैटिंग और उनके कांटेक्ट नंबर भी मिले.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

रोजाना 200 को करता है मैसेज

पुलिस ने बताया कि शेखर सुमन रोजाना करीब डेढ़ से दो सौ लड़कियों को मैसेज करके चैट करता है. उसने फेसबुक पर अंकुर गुप्ता, आयुष अग्रवाल, अंकुर ओमर, नेहा अग्रवाल, सौम्या ओमर आदि के नाम से फर्जी आईडी बना रखी है. अंकुर ओमर नाम से जो एकाउंट बना है, बस उसमें ही इसकी असली फोटो लगी है. बाकी में लड़कियों की फर्जी फोटो लगा रखी है. अंकुर, शेखर का निक नेम है.

इसे भी पढ़ें- मां ने एक साल के बच्चे को उतारा मौत के घाट, गन्ने के खेत में फेंका शव

कई राज्यों की लड़कियों को दिया झांसा

कानपुर नगर के कल्याणपुर थाने में लिखा गया मुकदमा तो एक बानगी मात्र है. सौरभ ने इसके अलावा आगरा, शाहजहांपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, प्रयागराज सहति दिल्ली, मुंबई, झारखंड, उत्तराखंड आदि राज्यों की लड़कियों से रोजाना चैट करके उन्हें अपने झांसे में ले रहा था. साथ ही सैकड़ों लड़कियों को अपने झांसे में फंसा चुका था. शेखर शाहजहांपुर के एक संस्कृत महाविद्यालय से स्नातक है. उसे यह आइडिया अपने एक दोस्त सत्यम अवस्थी से मिला. शेखर के मुताबिक सत्यम भी इसी प्रकार लड़कियों से दोस्ती करता था. शेखर के पकड़े जाने के बाद क्राइम ब्रांच अन्य पीड़ि‍ताओं से संपर्क करने का प्रयास कर रही है. इसके लिए शेखर सुमन के सोशल मीडिया एकाउंट भी खंगाले जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details