कानपुर :कानपुर कमिश्नरेट के शिवराजपुर इलाके के ऊधौनिवादा गांव के पास शुक्रवार की देर रात हादसा हाे गया. विधायक लिखी स्कार्पियो कार ने ओमनी वैन काे जाेरदार टक्कर मार दी. हादसे में वैन के परखच्चे उड़ गए. वैन की स्टेयरिंग में फंसने के कारण चालक की मौके पर ही मौत हाे गई. हादसे के बाद चालक कार छाेड़कर मौके से फरार हाे गया. कार चालक के नशे में हाेने के कारण हादसा हाेने की आशंका जताई जा रही है.
एसओ शिवराजपुर प्रदीप सिंह ने बताया कि शुक्रवार की देर रात 11 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग से हाेकर विधायक लिखी एक स्कार्पियो UP 78 DZ 1001 तेजी से जा रही थी. इस दौरान शिवराजपुर थाना क्षेत्र के ऊधौनिवादा गांव के पास कार ने ओमिनी वैन UP 78 DU 2697 में जोरदार टक्कर मार दी. वैन बेदीपुर गांव निवासी अनुराग (24) पुत्र कृष्ण कुमार चला रहा था. स्टेयरिंग और वैन की केबिन में अनुराग के दाेनाें पैर समेत शरीर का नीचे का हिस्सा बुरी तरह फंस गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हाे गई.