कानपुर: घाटमपुर में पत्रकार एसोशिएशन ने एक निजी चैनल के चीफ एडिटर की गिरफ्तारी के विरोध में हाथों में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पत्रकारों ने सरकार की निंदा करते हुए नायब तहसीलदार अतुल हर्ष को ज्ञापन सौंपा.
पत्रकार अर्नब गोस्वामी के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार की कार्रवाई से देश भर से विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. पत्रकार की गिरफ्तारी के बाद जगह-जगह लोगों ने जुलूस निकाला और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पुतले फूंके. घाटमपुर में पत्रकार एसोशिएशन के कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और जल्द ही पत्रकार की रिहाई की मांग की.