कानपुर:जनपद के कल्यानपुर के मसवानपुर चौराहे पर सोमवार रात शराब पीने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद के दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया. घटनास्थल पर जुटे राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को कल्याणपुर सीएचसी में भर्ती कराया. सीएचसी में घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है.
कानपुर में दो पक्षों में चले चाकू, एक युवक बुरी तरह घायल - कल्याणपुर पुलिस थाना
यूपी के कानपुर में दो पक्षों में विवाद हो गया. इस विवाद में चाकू लगने से मनोज कुमार बुरी तरह घायल हो गया. घायल का इलाज कल्याणपुर सीएचसी में चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
मसवानपुर निवासी मनोज कुमार यादव सोमवार रात इलाके के अंग्रेजी शराब ठेके पर शराब पीने गया था. ठेके की कैंटीन में पहले से शराब पी रहे कुछ लोगों से उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हो गई. इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने मनोज पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. इस बीच मौके का फायदा उठाकर हमलावर मौके से फरार हो गए. वहीं घटनास्थल पर जुटे राहगीरों ने कंट्रोल रूम को फोनकर मामले की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मनोज को लहूलुहान हालत में कल्याणपुर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि घायल को इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है. हमलावरों की तलाश की जा रही है.
दबंगों ने युवक को मार दी थी गोली
मसवानपुर चौराहे पर इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं. बीते दिनों मसवानपुर क्षेत्र के दबंगों ने शराब पीने के बाद हुए विवाद में हसनपुर निवासी एक युवक को गोली मार दी थी. घायल के भाई ने मौके से गोली मारने वाले बदमाश को दबोच लिया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था.