कानपुरःजिले के थाना अर्मापुर क्षेत्र में प्रेमिका के चलते दो युवकों आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते विवाद इतना बड़ा कि एक युवक ने दूसरे युवक पर फायरिंग कर दी. इसमें गोली लगने से युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. वहीं युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि युवक का साथी युवक भी गोली लगने से घायल हो गया. जिसे हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस कमिश्नर भी मौके पर पहुंचे
शुक्रवार की देर शाम कानपुर पहुंच कर पुलिस कमिश्नर का चार्ज लेने वाले असीम अरुण को जब अर्मापुर इलाके में फायरिंग और हत्या की सूचना मिली तो पुलिस फोर्स के साथ खुद मौके पर पहुंचे. साथ ही जांच पड़ताल कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.
डीसीपी आईपीएस दीपक भूकर ने मीडिया को बताया कि प्रेम प्रसंग के विवाद में युवक की पिटाई के बाद गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है. जबकि घायल युवक को मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. उधर हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की पांच टीमें लगाई गई हैं. साथ ही चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का अनावरण किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- नवनियुक्ति पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने लिया चार्ज, कही यह बड़ी बात