कानपुरः बजरिया थाना क्षेत्र निवासी एक महिला शादी विवाह में काम करती थी. इसी काम के सिलसिले में 29 अप्रैल को वह कानपुर से फतेहपुर गई हुई थी. गुरुवार सुबह 11 बजे परिजनों को महिला के जिला अस्पताल उर्सला में भर्ती होने की जानकारी मिली. परिजनों ने इसके बारे में पुलिस को जानकारी दी, लेकिन पुलिस ने मामला फतेहपुर में दर्ज कराने को कह कर टाल दिया. वहीं इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों ने गुरुवार देर रात थाने का घेराव कर मामले में कार्रवाई न होने पर हंगामा काटा. सूचना पर एडीसीपी और एसपी भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने कई घंटे बाद परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.
ये भी पढ़ें :कानपुर में मिले कोरोना के 746 नए मामले, 28 मरीजों की मौत