उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: शिक्षिका ने प्रिंसिपल पर लगाया शोषण का आरोप, गिरफ्तार - kanpur teacher accused principal

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के नौबस्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका ने प्रिंसिपल पर शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाया है. शिक्षिका ने थाने में तहरीर दी. पुलिक ने तहरीर के आधार पर प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

शिक्षिका ने प्रिंसिपल पर  लगाया आरोप
शिक्षिका ने प्रिंसिपल पर लगाया आरोप

By

Published : Sep 9, 2020, 7:47 PM IST

कानपुर:जिले के नौबस्ता क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका ने प्रिंसिपल पर शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाया है. शिक्षिका के अनुसार इंटर पास करने के बाद वह प्रिंसिपल अवधेश कुमार यादव के कहने पर इसी स्कूल में पढ़ाने लगी थी. इस दौरान प्रिंसिपल ने उसका शारीरिक और मानसिक शोषण किया.

शिक्षिका ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह पांच भाई-बहन हैं और सभी राजीव विहार स्थित लक्ष्मी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ते हैं. प्रिंसिपल ने भाई-बहनों की 70 हजार रुपये फीस बकाया बताकर शिक्षिका को उसी स्कूल में पढ़ाने का दबाव बनाया और उसका शारीरिक और मानसिक शोषण किया. इसी के साथ ही उसकी हाईस्कूल और इंटर की मार्कशीट तक नहीं दी. इस पर पीड़िता परेशान होकर सीधे नौबस्ता थाने पहुंची.

पीड़िता शिक्षिका ने नौबस्ता इंस्पेक्टर कुंज बिहारी मिश्रा से अपने ऊपर बीती सारी घटना को बताते हुए मदद की गुहार लगाई. साथ ही सबूत के तौर पर वॉइस और वीडियो रिकॉर्डिंग भी दी. पुलिस ने सारे सबूतों के आधार पर प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस पूरे मामले में नौबस्ता इंस्पेक्टर कुंज बिहारी मिश्रा का कहना है कि स्कूल पूर्व में भी बदनाम रहा है, प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details