कानपुर: घाटमपुर के चौबेपुर गांव में शुक्रवार को एक ऐसा वाकया हुआ, जिससे गांव के लोग हैरान हो गए और इसे ईश्वरीय चमत्कार मान लिया. दरअसल, मंदिर के पास स्थित कुआं सालों से सूखा पड़ा था. अचानक कुएं से पानी निकलने की खबर फैल गई. देखते ही देखते लोगों का मजमा कुएं पर लग गया.
कुएं के पानी को प्रसाद मान बोतलों में भरकर ले गए लोग :जब सूखे कुएं से पानी निकलने की जानकारी हुई तो पूरा गांव ही दौड़ पड़ा. इसके बाद बाल्टी से पानी निकालने की होड़ लग गई. कई लोग खाली बोतल लेकर पहुंच गए.थोड़ी देर बाद ही कुछ लोगों ने कुएं के पास अगरबत्ती जलाना और पुष्प चढ़ाना तक शुरू कर दिया. पूरे मामले को धर्म-आध्यात्म से जोड़ दिया.
लोगों ने कहा- मंदिर में करते थे प्रार्थना, भगवान ने सुन ली :लोगों का कहना था कि सालों से गांव के लोग चाहते थे कि कुएं के पानी का वह उपयोग कर सकें. लेकिन कुआं पूरी तरह से सूख गया था. समीप बने मंदिर में लोग प्रार्थना करते थे कि कुएं में किसी तरह पानी आ जाए. आखिरकार भगवान ने उनकी सुन ली. शुक्रवार को जब लोगों को पता लगा कि कुएं में पानी आ गया है तो उनकी खुशी देखते बनी. ढोल की थाप के बीच लोगों ने कुएं के पानी को इस तरह से दूसरों को बांटा, जैसे प्रसाद हो.