कानपुर : विजयनगर इलाके में मौजूद रूपानी चप्पल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप लेते हुए पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान आग का धुआं आसमान को छूता हुआ दिखाई दिया. वहीं आग की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया, जिसके बाद लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी आग को काबू करने में जुटी है. आग से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है. फजलगंज के औद्योगिक क्षेत्र इलाके की घटना है.
जूता-चप्पल की फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का नुकसान - विजयनगर में आग
उत्तर प्रदेश के कानपुर में जूता-चप्पल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगने से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है.
फैक्ट्री में भीषण आग