कानपुर: जिले में गृह क्लेश के चलते विवाहिता ने फांसी लगाकार खुदकुशी कर ली. जिसके बाद बहू को फंदे के सहारे झूलता देख ससुराल वाले आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंचे मृतक महिला के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया. थानाध्यक्ष के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
कानपुर: विवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, ससुराल वालों पर हत्या आरोप - कानपुर में विवाहिता ने की आत्महत्या
यूपी के कानपुर में विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका के भाई का कहना है कि मेरी बहन ने फांसी नहीं लगाई है. उसकी हत्या की गई है.
![कानपुर: विवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, ससुराल वालों पर हत्या आरोप etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9237451-912-9237451-1603127237574.jpg)
बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे के सहारे फांसी लगा ली. आनन-फानन में ससुराल वालों ने महिला को पंखे से उतारा और उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद ससुराली जनों ने विवाहिता के परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे मृतक महिला के परिजनों ने हंगामा किया. हंगामा देख ससुराली जनों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे बर्रा थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों को शांत कराया.
बता दें कि ट्रांसपोर्ट नगर बाबा कुटी निवासी राकेश शर्मा ने अपनी बेटी हिना की शादी इसी साल फरवरी माह में बर्रा के रहने वाले धनंजय से की थी. मृतका के भाई कृष्णा ने बताया कि हिना की सास और ससुरालीजन उसको कई दिन से प्रताड़ित कर रहे थे. जिसके चलते हिना काफी परेशान थी. कृष्णा का कहना है कि मेरी बहन ने फांसी नहीं लगाई है. उसकी हत्या की गई है. मौके पर पहुंचे बर्रा इंस्पेक्टर हरमीत सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.