उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: शोहदे के खौफ से किशोरी ने छोड़ा घर, पुलिस पर गंभीर आरोप - चकेरी पुलिस

कानपुर महानगर की चकेरी पुलिस एक शोहदे पर काफी मेहरबान दिख रही है. किशोरी का आरोप है कि युवक उसको छह महीने से परेशान कर रहा है. किशोरी का आरोप है कि पुलिस उसके भाई पर केस करके मामला वापस लेने का दबाव बना रही है.

etv bharat
थाना चकेरी

By

Published : Sep 30, 2020, 7:47 PM IST

कानपुरः महानगर के चकेरी थाना क्षेत्र की एक किशोरी ने शोहदे से परेशान होकर अपना घर छोड़ दिया है. किशोरी का आरोप है की पिछले छह महीने से एक युवक उसको परेशान कर रहा है. थाने में शिकायत करने पर पुलिस ने उसको 151 के तहत थाने से ही जमानत दे दी. उल्टा उसके भाई को 151 में फंसा दिया है.

मामला कानपुर महानगर के थाना क्षेत्र चकेरी का है, जहां चकेरी पुलिस मनचले शोहदे पर मेहरबान दिखाई दे रही है. किशोरी के अनुसार 6 महीने से शोहदा उसको परेशान कर रहा है. पीड़िता ने कई बार थाने में इसके बारे में शिकायत भी दर्ज कराई. वहीं पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर 151 में चालान कर युवक को छोड़ दिया.

आरोप है कि उल्टा पुलिस ने पीड़िता पर दबाव बनाने के लिए जबरन पीड़िता के भाई पर भी 151 में कार्रवाई की है. पूरा परिवार लगभग 6 महीने से शोहदे के आतंक से दहशत में जी रहा है. मनचला शोहदा किशोरी से जबरन बात करने का दबाव बना रहा है. बात करने से मना करने पर किशोरी और उसके भाई को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है.

इससे आजिज आकर किशोरी अपना घर छोड़ ननिहाल में रहने के लिए मजबूर है. वहीं पीड़िता का कहना है कि पुलिस लगातार मामला वापस लेने के लिए दबाव बना रही है. दूसरी तरफ शोहदे के द्वारा भी उसे लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details