कानपुर: सेन्ट्रल स्टेशन से लापता हुई एक युवती का शव गुरुवार को मिला. युवती के शव की शिनाख्त नजीराबाद की रहने वाली हरप्रीत कौर के रूप में हुई. वहीं परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया. पुलिस के काफी आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए.
युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप
बताया जा रहा है कि नजीराबाद थाना क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय हरप्रीत कौर की शुक्रवार को सगाई होने वाली थी. अपनी सगाई के लिए हरप्रीत दिल्ली जा रही थीं, लेकिन दिल्ली पहुंच नहीं पाईं. जिसके बाद परिजनों ने नजीराबाद थाने में जानकारी दी. पुलिस ने जब खोजना शुरू किया तो महाराजपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को युवती का शव पड़ा मिला.