उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खुशखबरी: कानपुर में बुजुर्ग कोरोना मरीज ठीक होकर पहुंचा घर - corona positive recovered patient list

यूपी के कानपुर में कोरोना को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, बीते दिनों से अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव एक बुजुर्ग की तीसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. जिसके बाद डॉक्टरों ने राहत की सांस लेते हुए उन्हें घर भेज दिया है.

corona negative case
बुजुर्ग कोरोना मरीज ठीक होकर पहुंचा घर

By

Published : Apr 6, 2020, 5:08 PM IST

कानपुर: जिले में एक बुजुर्ग के कोरोना से ठीक होने की खबर सामने आई है. बीते कई दिनों से कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग का इलाज अपस्पताल में चल रहा था. सोमवार को तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें घर भेज दिया और 14 दिनों तक घर में ही रहने की सलाह दी.

बता दें कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के एनआरआई सिटी में रहने वाले विनय राय (75) अपने परिवार के साथ यूएसए से वापस कानपुर आए थे. कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब थी, जिसके बाद शक होने पर पड़ोसियों ने घटना की सूचना स्वास्थ्य विभाग सहित पुलिस को दी. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच के लिए पूरे परिवार को आईडीएच हॉस्पिटल ले गई.

यहां परिवार की जब जांच कराई गई तो परिवार के चार सदस्यों की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट आई, लेकिन विनय राय की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने घर के अन्य सदस्यों को घर भेज दिया था और विनय राय को उपचार के लिए आईडीएच में भर्ती कर लिया था. यहां लगातार उनका उपचार चल रहा था.

वहीं एक सप्ताह बाद जब विनय राय की जांच कराई गई तो जांच में कोरोना नेगेटिव आया. डॉक्टर ने सोमवार को एक तीसरी जांच कराई तो उसमें भी कोरोना नेगेटिव आया, जिसके बाद डॉक्टरों ने राहत की सांस ली. डॉक्टरों ने उन्हें घर भेज दिया है. साथ में डॉक्टर ने विनय राय के परिवार को सलाह दी है कि वह करीब 14 दिन तक घर में ही रहें. घर से किसी कीमत पर बाहर न जाएं. घर में साफ-सफाई बनाए रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details