कानपुर: जिले के 7 वर्षीय यथार्थ अब जूनियर स्पाइडर ब्वॉय के नाम से सुर्खियां बटोर रहे हैं. यर्थार्थ 12 फुट की ऊंची दीवार पर पल भर में बिना किसी सहारे के चढ़ जाते हैं. यथार्थ का यह शौक अब जुनून बन गया है. यथार्थ तीसरी कक्षा के छात्र हैं. वहीं उनके माता-पिता अब उन्हें खेल-कूद की दिशा में भी बढ़ावा दे रहे हैं.
दरअसल, यथार्थ स्पाइडर मैन की फिल्मों को बड़े ही शौक से देखता है. इसी फिल्म से प्रेरित होकर उसने दीवारों पर चढ़ना शुरू किया. स्पाइडर मैन की तरह दीवारों पर चढ़ने के लिए यथार्थ घर में ही छिप-छिप कर दीवारों पर चढ़ने का अभ्यास करने लगा, क्योंकि जब भी उसके माता-पिता की नजर उस पर पड़ती तो उसके दीवार पर चढ़ने के लिए डांट भी पड़ती. शुरुआत में उसके माता-पिता को उसका यह काम सही नहीं लगता था और वह उसे बार-बार मना करते थे. उन्हें डर था कि यथार्थ अगर गिर गया तो उसके हाथ-पैर भी टूट सकते हैं. हालांकि यथार्थ ने दीवारों पर चढ़ना बंद नहीं किया और यह अब उसका सबसे पसंदीदा खेल बन चुका था.
दीवार पर चढ़ते समय यथार्थ किसी छिपकली की तरह अपने हाथों और पैरों को पंजे की तरह दीवार से चिपका लेता है. एक दिन यथार्थ के रिश्तेदार उसके घर आए हुए थे. उन्होंने जब देखा कि यथार्थ बिना किसी सहारे के बिल्कुल स्पाइडर मैन की तरह दीवार पर चढ़ गया, तो उन्होंने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. यहां पर जूनियर स्पाइडर ब्वॉय को 5 लाख लोगों ने न सिर्फ देखा, बल्कि उसकी सराहना भी की.