कानपुर:एक तरफ जहां सरकार भ्रष्टाचार और घोटाला मुक्त देश देखने के सपने देख रही है. वहीं सरकारी विभागों में खुलेआम घोटाला किया जा रहा है. सरकारी कर्मचारी ही अपने विभाग के अंदर घोटालेबाजी करने में लगे हुए हैं. जिले के शिक्षा विभाग में जहां कूटरचित तरह से फर्जी दस्तावेज तैयार करके लाखों रुपये के गमन का मामला सामने आया है.
शिक्षा विभाग में बड़ा घोटाला सामने आया है.
शिक्षा विभाग के दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़
जिला विद्यालय निरीक्षक ने हरसहाय इंटर कॉलेज के परिचालक, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के प्रबंधक, श्रीराम व्यास संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य समेत लेखाकार, जिला विद्यालय निरीक्षक के खिलाफ गंभीर धाराओं में कोतवाली कर्नलगंज में चार लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया है. चारों आरोपियों ने शिक्षा विभाग के दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करके लाखों रुपये का घोटाला किया है.
इसे भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस के बारे में कितना जानते हैं आप?
धोखाधड़ी और कूट रचित दस्तावेज का आरोप
दरअसल शिक्षा विभाग के निरीक्षक ने अपने एरियj में रुपये का हेरफेर किया है. महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज, हर सहाय जगदम्बा सहाय इंटर कालेज, श्री राम धाम उत्तर माध्यमिक विद्यालय के खातों में डलवा दिया. जब इसकी जानकारी जिले के डीआईओस सतीश कुमार को हुई तो उन्होंने कर्नलगंज थाने में विश्व नाथ परिचालक, हरसहाय इंटर कॉलेज, रामशंकर लेखाकार, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रबंधक महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज, अशोक द्विवेदी प्रधानाध्यापक श्री राम धाम इंटर कालेज पर मुकदमा दर्ज कराया. चारों आरोपियों के ऊपर धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज तैयार करके लाखों रुपये हड़पने का आरोप है. वहीं डीआईओस सतीश कुमार का कहना है कि जैसे ही यह मामला संज्ञान में आया चारों लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज करवा कर रुपये की वसूली भी कर ली गई है.