उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर : पुलिस को चमका देकर बिकरु कांड के इनामी अपराधी ने किया कोर्ट में सरेंडर

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बिकरू कांड में वांछित इनामी अपराधी ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. अपराधी गोपाल सैनी पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था.

etv bharat
एक लाख के इनामी बदमाश गोपाल सैनी ने किया कोर्ट में सरेंडर.

By

Published : Jul 30, 2020, 11:00 PM IST

कानपुर: आठ पुलिसकर्मियों के हत्यारे कुख्यात अपराधी विकास दुबे के साथी गोपाल सैनी ने पुलिस को चकमा देकर कानपुर देहात माती कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. बिकरू गांव में हुए एनकाउंटर के दौरान गोपाल सैनी भी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के साथ मुख्य रूप से शामिल था. कांड में पुलिसकर्मियों पर फायरिंग के साथ बमबाजी भी की गई थी, जिसे गोपाल ने घर में ही बनाया था. पुलिस और एसटीएफ टीम गोपाल को एनकाउंटर के बाद से ही तलाश कर रही थी.

पुलिस की कई टीमें सक्रिय होने के बाद भी बिकरू कांड का बमबाज आरोपी गोपाल सैनी कोर्ट में आत्मसमर्पण करने में कामयाब दो गया. पुलिस ने शुरूआत में उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था, जिसे बाद में बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया गया था. पुलिस जांच में यह सामने आया था कि हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर के सामने गोपाल सैनी के घर पर भी असलहाधारी हमलावर मौजूद थे. गोपाल ने ही पुलिस टीम पर बम से हमला किया था. अब पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

बता दें कि बम बनाने का मास्टरमाइंड गोपाल सैनी सरकारी राशन की दुकान चलाता था. पुलिस जांच में यह भी सामने आया था कि हिस्ट्रीशीटर के नौकर दयाशंकर के नाम पर सरकारी राशन की दुकान थी लेकिन इस दुकान को गोपाल सैनी ही चलाता था. पुलिस ने उसके घर से भी बम बनाने का सामान बरामद किया था. कांड में एसओ महेश यादव की हत्या भी इसी के घर के सामने की गई थी.

गौरतलब है कि 2 जुलाई को कुख्यात अपराधी विकास दुबे को गिरफ्तार करने बिकरू गांव गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने जमकर फायरिंग की, जिसमें 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे, जबकि कई घायल हो गए थे. इस कांड में एसटीएफ ने अब तक विकास दुबे सहित 6 अपराधियों का एनकाउंटर कर चुकी है. कांड से जुड़े कई अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है. वहीं अभी कई अपराधियों की पुलिस तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details