कानपुर: आठ पुलिसकर्मियों के हत्यारे कुख्यात अपराधी विकास दुबे के साथी गोपाल सैनी ने पुलिस को चकमा देकर कानपुर देहात माती कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. बिकरू गांव में हुए एनकाउंटर के दौरान गोपाल सैनी भी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के साथ मुख्य रूप से शामिल था. कांड में पुलिसकर्मियों पर फायरिंग के साथ बमबाजी भी की गई थी, जिसे गोपाल ने घर में ही बनाया था. पुलिस और एसटीएफ टीम गोपाल को एनकाउंटर के बाद से ही तलाश कर रही थी.
पुलिस की कई टीमें सक्रिय होने के बाद भी बिकरू कांड का बमबाज आरोपी गोपाल सैनी कोर्ट में आत्मसमर्पण करने में कामयाब दो गया. पुलिस ने शुरूआत में उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था, जिसे बाद में बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया गया था. पुलिस जांच में यह सामने आया था कि हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर के सामने गोपाल सैनी के घर पर भी असलहाधारी हमलावर मौजूद थे. गोपाल ने ही पुलिस टीम पर बम से हमला किया था. अब पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.