उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IIT Kanpur Placement: 913 आईआईटियंस पर IT कंपनियां फिर मेहरबान, महीने में मिलेगी 2.18 लाख तनख्वाह

IIT Kanpur Placement में 913 आईआईटियंस को IT कंपनियों ने जॉब ऑफर की है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 23, 2023, 7:14 AM IST

कानपुर: आईआईटी कानपुर में पिछले कई दिनों से प्लेसमेंट के पहले चरण का दौर जारी था, जोकि शुक्रवार को खत्म हो गया. पहले चरण में कुल 913 आईआईटियंस को नौकरी मिल गई जबकि कुल 989 आईआईटियंस को जॉब आफर मिले. आईआईटी कानपुर के प्रशासनिक अफसरों के मुताबिक आईआईटियंस को सालाना औसतन 26.27 लाख रुपये की नौकरी मिली है. एक छात्र को औसत 2.18 लाख रुपए महीने तक की नौकरी दी गई. नौकरी पाकर आईआईटियंस के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं.

वहीं, पहले चरण में ही आईआईटी कानपुर कैम्पस में देश और दुनिया की नामचीन कंपनियां माइक्रोसॉफ्ट, फुजित्सु, सैमसंग, मैकिन्से, यूनिआर्बिट, ड्यूश बैंक, बजाज आटो, एचपीसीएल, टाटा स्टील के प्रतिनिधि पहुंचे. छात्रों से जहां प्लेसमेंट के दौरान सीधा संवाद हुआ. वहीं, साक्षात्कार के बाद उन्हें सीधा जॉब लेटर दे दिया गया. आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो.एस गणेश ने सभी छात्रों को बधाई दी. उन्होंने सभी कंपनियों के लिए कहा, कि हमारे संस्थान और छात्रों पर अपना भरोसा जताने के लिए सभी का दिल से शुक्रिया.

जनवरी के दूसरे हफ्ते में शुरू होगा दूसरा चरण: आईआईटी कानपुर में छात्र प्लेसमेंट सेल के अध्यक्ष प्रो.राजू कुमार गुप्ता ने बताया, कि जनवरी 2024 के मध्य में प्लेसमेंट का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा. इसके लिए हमारी ओर से प्रतिष्ठित उद्योगों व स्टार्टअप्स को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने कहा, कि पूरी उम्मीद है दूसरे चरण में भी कई नामचीन कंपनियों के प्रतिनिधि आएंगे और कानपुर के आईआईटियंस को अच्छे पैकेज पर जॉब आफर करेंगे. प्रो.राजू ने कहा, कि सभी आईआईटियंस ने दूसरे चरण में प्लेसमेंट के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.


ये भी पढ़ेंः हाईकोर्ट ने कहा- शवदाह स्थलों की दुर्दशा सुधारने के लिए कदम उठाए यूपी सरकार, 18 जनवरी को अगली सुनवाई

ये भी पढ़ेंः खेलते-खलते कुएं में गिरे दो बच्चे, बचाने के लिए नवजात को गोद में लेकर मां भी कूदी, 3 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details