कानपुर : घाटमपुर थाना क्षेत्र के सागर हाईवे पर तेज रफ्तार टैंकर ने स्कूल से लौट रहे मासूम भाई-बहन को टक्कर मार दी, जिसके चलते भाई की मौके पर ही मौत हो गई और बच्ची हाईवे के नीचे जा गिरी. हादसे से नाराज ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा किया. वहीं आरोपी चालक मौके से फरार हो गया.
स्कूल से घर आ रहे मासूम को टैंकर ने रौंदा, मौके पर मौत
मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को शांत करवाया और कड़ी मशक्कत के बाद मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
शहर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के टेनापुर गांव के रहने वाले दोनों भाई-बहन रोज की तरह घर लौट रहे थे, तभी हाईवे पर अनियंत्रित टैंकर ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में 9 साल का मासूम ट्रक के पहिए के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं लड़की हाईवे के नीचे जा गिरी. बच्चों को टक्कर मारने के बाद टैंकर चालक भाग निकला और कुछ दूरी पर जाकर एक पेट्रोल पंप पर टैंकर खड़ा कर फरार हो गया.
बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हाईवे पर आ गए और जमकर हंगामा किया. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही टैंकर को भी अपने कब्जे में ले लिया है.