उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में 9 कोरोना संक्रमितों की हुई मौत, 342 नए मरीज मिले

यूपी के कानपुर में सोमवार को 9 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. जिले में एक दिन में 342 संक्रमित केस सामने आए हैं. इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 10,911 हो गई है. फिलहाल जिले में 4107 केस एक्टिव हैं.

kanpur news.
कानपुर में 9 कोरोना संक्रमितों की हुई मौत.

By

Published : Aug 18, 2020, 12:46 PM IST

कानपुर: महानगर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. यहां सोमवार को 9 संक्रमितों की मौत हो गई. सभी अस्पताल में भर्ती थे, जिनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो रहा था. वहीं महानगर में 342 नए पॉजिटिव केस भी सामने आए हैं. जिले में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 10,911 हो गई है.

कानपुर महानगर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. महानगर में संक्रमितों के साथ-साथ मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. जिला प्रशासन संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है, लेकिन इसका प्रसार दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है.

कानपुर में सोमवार को मिले 342 नए केस के बाद आंकड़ा 10,911 पहुंच गया है. वहीं 9 मरीजों की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा 330 पहुंच गया है. सोमवार को जिले में 57 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंचे हैं. इसी के साथ डिस्चार्ज होने वालों का आंकड़ा 3666 पहुंच गया है. वहीं कानपुर महानगर में अभी भी 4107 केस एक्टिव हैं.

महानगर में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामले को लेकर रोजाना कोई न कोई नोडल अधिकारी या सरकार का प्रतिनिधित्व विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर करोना को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देने में जुटे हैं. क्योंकि महानगर में मामले भी तेजी के साथ आ रहे हैं. साथ ही साथ मरने वालों का आंकड़ा भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details