उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की मददगार बनेगी 9X19 MM मशीन पिस्टल, जानिए क्या है इसकी खासियत - firepower up to 100 meters

स्माल आर्म्स फैक्ट्री में तैयार की गई 9 बाई 19 एमएम वाली मशीन पिस्टल पुलिस के लिए मददगार साबित होगी. अपराधी या हिंसा करने वाला कोई शख्स अगर 100 मीटर के दायरे में होगा तो इस मशीन पिस्टल से उसे जवाब दिया जा सकेगा.

Etv Bharat
9 बाई 19 एमएम मशीन पिस्टल

By

Published : Aug 14, 2023, 10:42 PM IST

कानपुर:भले ही अभी तक एसएसबी, राज्य पुलिस के जवान तरह-तरह के हथियार (सरकारी) अपने साथ प्रयोग के लिए रखते हों. लेकिन अब उनकी मदद के लिए 9 एमएम वाली मशीन पिस्टल भी तैयार है. स्माल आर्म्स फैक्ट्री में बनी इस नई मशीन पिस्टल से एसएसबी, राज्य पुलिस और आर्म्ड फोर्स की ताकत बढ़ जाएगी. खास बात यह है कि इसकी मारक क्षमता 100 मीटर तक है. यानी, अपराधी या हिंसा करने वाला कोई शख्स अगर 100 मीटर के दायरे में होगा तो निश्चित तौर पर इस मशीन पिस्टल से उसे जवाब दिया जा सकेगा. पिस्टल का अंतिम परीक्षण पूरा किया जा चुका है. वहीं, अफसरों का दावा है सेना ने भी इस मशीन का परीक्षण पूरा कर लिया है. नियमों को ध्यान में रखते हुए जल्द ही इसका उपयोग शुरू कर दिया जाएगा.

स्माल आर्म्स फैक्ट्री
इसे भी पढ़े-Wanted Criminal : पांच महीने बाद भी पुलिस के रडार की पहुंच से बाहर हैं पांच मोस्ट वांटेड लेडी


आमजन को नहीं मिलेगी: मशीन पिस्टल को लेकर एसएएफ के अफसरों का कहना था कि हर हथियार आमजन के लिए नहीं बनाया जा सकता. इसलिए जो नई 9 बाई 19 एमएम की मशीन पिस्टल को हमने तैयार किया उसमें राज्य पुलिस की जरूरतों का सारा ध्यान रखा गया है. इसका जो परीक्षण किया गया, उसमें -20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 45 डिग्री से अधिक के तापमान पर इसको चेक किया गया. यह पिस्टल फायर करने में पूरी तरह से सफल रही. उन्होंने बताया, कि इसकी मैगजीन की क्षमता 30 गोलियों की है. फिलहाल इसकी लागत पर भी विचार किया जा रहा है. अर्मापुर स्थित स्माल आर्म्स फैक्ट्री ग्राऊंड में लगी दो दिवसीय प्रदर्शनी में जिसने भी इस मशीन पिस्टल को देखा, उसने इसे जमकर सराहा.

राज्य पुलिस, एसएसबी व आर्म्ड फोर्स की ताकत को बढ़ाने के लिए हमने मशीन पिस्टल बना दी है. जल्द ही इसे सभी को उपलब्ध कराएंगे.- राजीव शर्मा, जीएम, एसएएफ

यह भी पढ़े-स्वतंत्रता दिवस 2023: यूपी में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की नजर, आतंकी हमले को लेकर अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details