कानपुर:देश की वीवीआईपी ट्रेनों में शामिल हो चुकी वंदेभारत ट्रेन का जो लगातार विस्तार हो रहा है, उसमें जल्द ही देश के अंदर वंदेभारत-2 ट्रेन भी चलेंगी. इन ट्रेनों में जो बोगी आपको दिखेंगी, उसमें सबसे रोचक बात यह हैं कि वह बोगीफ्रेम (असेम्बेल्ड) कानपुर में ही बनेंगे. शहर के पनकी स्थित वेद सैसोमैकेनिका के एमडी आरएन त्रिपाठी को पहली बार रेलवे मंत्रालय से 870 असेम्बेल्ड बोगीफ्रेम बनाने का आर्डर मिला है.
दरअसल, आरएन त्रिपाठी पिछले 30 सालों से इस काम को कर रहे हैं. जिसमें शुरुआती दौर में उन्होंने राजधानी, शताब्दी समेत अन्य वीवीआईपी ट्रेनों के बोगीफ्रेम आदि बनाए हैं. उन्होंने बताया कि वंदेभारत-2 के लिए पूरी उम्मीद थी कि किसी नामचीन कंपनी को ही यह काम दिया जाएगा. मगर, पिछले कार्यों की बेहतर गुणवत्ता को देखते हुए रेलवे मंत्रालय की ओर से उनकी फर्म को चुना गया. इससे कानपुर का नाम भी देश-विदेशों तक अब जाना जाएगा.