उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में कोरोना से 9 की मौत, 825 नए मामले

यूपी के कानपुर में सोमवार को कोरोना के 825 नए मामले सामने आए हैं. मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. आज भी 9 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. कोरोना से हालात अब बेकाबू हो रहे हैं जिनकी रोकथाम के लिए सरकार भी सख्त हो रही है.

कोविड सेंटर
कोविड सेंटर

By

Published : Apr 12, 2021, 10:34 PM IST

कानपुर: जिले में सोमवार को कोरोना के 825 नए मामले सामने आए हैं. रोजाना इतने मामले आने से प्रदेश सरकार भी कानपुर को लेकर चिंतित है. जिसको लेकर कानपुर में नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है. महानगर में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. आज भी 9 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. कोरोना से हालात अब बेकाबू हो रहे हैं जिनकी रोकथाम के लिए सरकार भी सख्त हो रही है.

कोरोना की रोकथाम के लिए जांचों की संख्या बढ़ाई जा रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को ट्रेस किया जा सके और समय से इलाज कर कर संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. सोमवार को आए मामलों के बाद कानपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 38,614 पहुंच गई है. आज हुईं 96 मौतों के बाद मृतकों का आंकड़ा भी 897 पहुंच गया है. अभी कानपुर महानगर में 4711 केस एक्टिव हैं. जो कहीं न कहीं चिंता का विषय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details