कानपुर: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के 81 नए केस सामने आए हैं. बुधवार को 32 कोरोना मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2013 पहुंच चुकी है. वहीं अब तक 1187 मरीज डिस्चार्ज होकर अपने घरों को जा चुके हैं. अबतक कुल एक्टिव केसों की संख्या 728 है. बुधवार को 6 मरीजों की मौत हो गई. जिले में अब तक 98 लोगों की मौत हो चुकी है.
कानपुर में कोरोना के 81 नए मामले सामने आए, संख्या पहुंची 2013 - कानपुर कोरोना न्यूज
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बुधवार को कोरोना के 81 नए मामले सामने आए हैं. अब तक जिले में कोरोना के 2013 केस सामने आ चुके हैं. वहीं बुधवार को 6 लोगों की मौत भी हुई.
कानपुर में कोरोना के 81 नए मामले सामने आए
कानपुर महानगर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं. बड़ी संख्या में मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. कानपुर महानगर में बुधवार एक बार फिर से 81 नए मामले सामने आए हैं. इससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया, वहीं 6 लोगों की कोरोना के संक्रमण से मौत भी हो गई.